Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

“कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे…” सांसद बृजभूषण शरण सिंह के इस रौबीले अंदाज से BJP हैरान!

Brij Bhushan Sharan Singh

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का रौबीला अंदाज… ये संदेश किसके लिए थे… किसको अपने अंदाज से बताने का किया प्रयास… आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे. किसी ने नहीं की थी उम्मीद… बृजभूषण से ऐसे मिलेगा जवाब… मिल जवाब तो होने लगी चर्चा. जवाब जिस अंदाज में दिया… उससे तो यही कहेंगे…लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सांसद भाजपा बृजभूषण शरण सिंह में कॉन्फिडेंस का हो गया इजाफा

इतने बदले बदले कैसे कैसे हैं माननीय… बहुत ही बदले हुए… जिन परिस्थितियों से गुजरे उन परिस्थितियों में किसी नेता में इतना विश्वास होना अपने आप में एक बड़ी बात है… अब कॉन्फिडेंस है तो… पूछने वाले पूछ रहे हैं… इतना विश्वास आया तो किधर से आया…

ढेर से आरोप लगे हैं… बुद्धिजीवियों के वर्ग ने इन्हें तरह तरह के नाम से नवाजा है… बहुतों तरीके से घेरने का प्रयास हुआ… लेकिन वो वक्त बीता तो अब लग रहा पुराने काल में चले गए हैं… बीजेपी का तमाम सांसद एक अलग ही तरह के डर से इस वक्त गुजर रहे हैं… लेकिन इनको लगता है… डर ही नहीं… तो ये बात अलग ही अंदाज में कह रहे हैं…

कह रहे हैं… कौन काट रहा है टिकट उसका नाम बताओ…काटोगे आप.. .काटोगे…काट पाओ तो काट लेना… पत्रकारों ने जब ब्रजभूषण शरण सिंह बीजेपी सांसद से पूछा आपको टिकट मिल रहा है ? सवाल के जवाब में ब्रजभूषण शरण सिंह ने इस अंदाज से जवाब दिया…

Brij Bhushan Sharan Singh के रौबीले अंदाज से बीजेपी हैरान | The Rajneeti | Gonda

उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘कौन मेरा टिकट काटेगा’… दरअसल आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर उनसे सवाल किया गया तो बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है…बृजभूषण बाराबंकी पहुंचे थे. इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या आपका टिकट कट रहा है? क्योंकि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है तो सांसद बृजभूषण हाजिर जवाबी के साथ बोले कौन कटवा रहा है मेरा टिकट… नाम बताइए… कटवा सकते हो तो कटवा लेना… बृजभूषण ने वहां मौजूद पत्रकार से पूछा, ‘क्या आप मेरा टिकट कटवा रहे हैं?’ उन्होंने कई बार रौबीले अंदाज में पत्रकारों से ये सवाल किया.


आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे… इस मामले को लेकर खासा बवाल भी हुआ था और पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर कई दिनों तक बड़ा धरना भी दिया था… इस धरने में ओलंपिक खेल और पदक जीत चुके खिलाड़ी भी शामिल थे….

Exit mobile version