Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Deoria News: देवरिया में जमीन विवाद पर खूनी संघर्ष, 1 की हत्या के बदले 5 लोगों को उतरा मौत के घाट

deoria news today

Deoria News Today: जमीनी विवाद में रविवार को हुए हत्याकांड ने पूरे देवरिया को दहला दिया. आपको बता दें पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की धारदार हथियार से नृशंस हत्या की गई. प्रेम यादव का शव मिलते ही उसके परिजनों ने बदला लेने के लिए प्रकाश दुबे के घर पर हमला कर दिया और परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. एक हत्या का बदला लेने के लिए एक ही परिवार के पांच लोगों को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया. जिससे पूरे देवरिया में तनाव है.

पूरा मामला थाना रुद्रपुर (देवरिया) के निकट फतेहपुर गांव का है. जहां दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी के चलते आज सुबह उनके बीच खूनी झड़प हो गई. जिसमें 6 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटनास्थल पर खुद देवरिया डीएम, एसपी समेत कई बड़े अधिकारीयों ने स्वयं मोर्चा संभाला हुआ है इसके साथ ही जिले में पीएसी को भी लगाया जा रहा है.

Exit mobile version