bjp mahanagar adhykash sanjeev sharma ghaziabad

गाज़ियाबाद: स्कूलों द्वारा लॉक डाउन के दौरान स्कूल बंद होने के बावजूद फ़ीस मांगने के मामले में जनरल वी के सिंह ने जिलाधिकारी को कार्यवाही करने को कहा है। बीजेपी के महानगर अध्यक्ष की मांग पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह ने जिलाधिकारी से बात की और राज्य आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत स्कूल की फीस माफ़ करने को कहा है।

दरअसल गाज़ियाबाद और आसपास के कई स्कूल अभिभावकों पर ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए दबाव बना रहे थे और उन्हें लगातार मैसेजे किए जा रहे थे। जिसके चलते अभिभावक और अभिभावक संगठन फीस माफ करने की गुहार लगा रहे थे। इस मुद्दे को बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने भी उठाया व मुख्यमंत्री और जनरल वी के सिंह से स्कूल तथा शैक्षणिक संस्थाओं की फीस माफ करने की मांग की थी। जिसके बाद जनरल वी के सिंह ने इस बाबत जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय से बात की और फीस माफ़ कराने को कहा। हालांकि जिलाधिकारी ने इस मामले में अंतिम निर्णय नही लिया है। गाज़ियाबाद के डीआईओएस ने फिलहाल लॉक डाउन पीरियड की फीस वसूली के लिए दबाव न बनाने का निर्देश दिया है।