Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गाजियाबाद में चोरों के हौसले बुलंद, घर के बाहर से कवि कुमार विश्वास की फॉर्च्यूनर कार चोरी

kumar vishwas fortuner car

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) 15 फरवरी : देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास अक्सर अपनी कविताओं के लिए चर्चा में रहते हैं,लेकिन आज वे अपनी कार को लेकर चर्चाओं में हैं जी हाँ आपको बता दें गाजियाबाद में चोरों के होसलें कितने बुलंद है इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली जब कवि कुमार विश्वास के घर के बाहर खड़ी उनकी कीमती कार चोरी हो गई। गाजियाबाद पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है, घटना शुक्रवार देर रात की है। सुबह जब कवि कुमार विश्वास की कार चोरी होने की बात गाजियाबाद पुलिस को पता चली तो ऊपर तक पुरे महकमे में हड़कंप मच गया | FIR दर्ज कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

गाजियाबाद जिला पुलिस प्रवक्ता सोहनबीर सिंह सोलंकी ने इस बारे में शनिवार को UP.News से कहा, “सुबह कुमार विश्वास को जैसे ही कार चोरी का पता चला, उनके परिजन इंदिरापुरम थाने पहुंचे। थाने में कार चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।”

पुलिस ने कहा कि कार चोरी की घटना की शिकायत वरदान शर्मा की तरफ से की गई है। कवि कुमार विश्वास लंबे समय से गाजियाबाद जिले में स्थित आवास विकास की वसुंधरा कॉलोनी के सेक्टर-3 में रहते हैं। कुमार विश्वास के घर के बाहर शुक्रवार देर रात तक फॉर्च्यूनर कार खड़ी थी। कवि कुमार विश्वास के घर के सामने खड़ी उनकी कीमती कार चोरी होने की घटना से इलाके के लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

Exit mobile version