Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Breaking News : कोरोनावायरस के डर से नोएडा का ये नामी स्कूल किया गया बन्द

Corona virus china

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 135 के द श्रीराम मिलेनियम स्कूल को आननफानन में बन्द कर दिया गया है, जानकारी के अनुसार स्कूल को कोरोनावायरस के खौफ से बन्द किया गया है। आपको बता दें के कल ही दिल्ली में एक शख्स को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था जोकि इटली से घूमकर आया था।  

इटली से लौटे कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति ने सेक्टर 15 के एक कम्युनिटी क्लब में एक जन्मदिन की पार्टी रखी थी जिस पार्टी में नोएडा के द श्रीराम मिलेनियम स्कूल के कुछ बच्चे अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए थे। ये खबर मिलते ही नोएडा स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया, और स्कूल को आननफानन में बन्द कर दिया गया |

उधर, स्कूल की तरफ से अभिभावकों को संदेश दिया गया है कि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण हम आज की परीक्षाओं को स्थगित कर रहे हैं. नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा. बोर्ड परीक्षाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी. कक्षा 7 से 11 के बच्चे अगर चाहें तो एक्स्ट्रा क्लास के लिए आ सकते हैं. कक्षा 5 और आईजीसीएसआई क्लास की स्टडी लीव जारी रहेगी.

आपको बता दें इस पूरे मामले में नोएडा के जिलाधिकारी बीएन सिंह का कहना है कि वह स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं, जो बच्चे पार्टी में कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति के पास गए थे उनका सैंपल लिया गया है जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है अब रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है|

Exit mobile version