Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Brij Bhushan Sharan Singh की चुनौती से पहलवानों के बीच हलचल | Wrestlers Protest | Bajrang Punia

बृजभूषण शरण सिंह ने खाप को दी चुनौती… जो मैं करूंगा… वही विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया को कराने के लिए करिए तैयार
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया की ओर से मांग… बृजभूषण की ओर से डिमांड… हो गई तेज लड़ाई
बृजभूषण ने जो चुनौती दी… उस पर अबतक नहीं आया जवाब… किसकी धड़कने हो गई तेज

Brij Bhushan Sharan Singh की चुनौती से पहलवानों के बीच हलचल | Wrestlers Protest | Bajrang Punia



बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के नहले पर दहले मारा है… पहलवान अपनी बात पर अड़े हैं… खाप पंचायत एक मुखर तंत्र बनकर ऐसा संदेश दे रहे हैं… उसका फैसला तो सर्वजन के हितों के लिए हैं… बाकी सब सिस्टम को चलाने वाले तो अंधेरे में तीर चला रहे है…. खाप पंचायत ने जो फैसला लिया है… उससे तो यही लगता है… बृजभूषण समेत अब सबके लिए खाप प्रिय हो गया है… कभी किया हुआ करता था… खाप का फैसला… इसे समझना है… बहुत पुराने खाप के फैसलों के पन्नों को लटकर देखिए… सच्चाई समझ जाएंगे….हकीकत क्या है… जान लेंगे… लेकिन एक हकीकत ये भी बृजभूषण शरण अब जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के खिलाफ आक्रमकता के साथ मुकाबला करने को तैयार हैं… जैसा जवाब. जैसी मांग विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत हरियाणा के कुछ पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कर रहे हैं… वैसा ही जवाब, वैसी ही मांग बृजभूषण शरण सिंह भी, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक के खिलाफ करने लगे हैं… बृजभूषण तैयार हैं… लेकिन अपने शर्तों के साथ… बृजभूषण का शर्त वायरल है… लेकिन पहलवानों की ओर से अबतक जवाब नहीं आया है…
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 21 मई को खाप पंचायत के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि वो अपना नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं…. बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है…. बीजेपी सांसद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वो अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिये तैयार है लेकिन उनकी भी शर्त है उनके साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी टेस्ट होना चाहिए…. अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार हैं तो प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इसका एलान करें… वो उनको वचन देते हैं कि वो भी इसके लिये तैयार हैं… बृजभूषण शरण सिंह का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब एक दिन पहले ही पहलवानों के समर्थन में हरियाणा में खाप महापंचायत हुई थी…बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये अपनी बात रखी… उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों को वादा करता हूं… इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में रामचरित मानस की चौपाई ‘रघुकुल रीत सदा चली आयी, प्राण जाये पर वचन न जाई’ भी लिखी…
बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर खाप पंचायतों की ओर से दी गई समयसीमा खत्म होने के बाद 21 मई को हरियाणा में महापंचायत हुई. खाप पंचायत ने महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर बड़ा फैसला लेते हुए 28 मई को नए संसद भवन में महिला महापंचायत का एलान किया… इसके साथ ही खाप पंचायतों ने बृजभूषण शरण सिंह की जल्द गिरफ्तारी करने और उनका नार्को टेस्ट करने की मांग की… खाप पंचायतों ने 23 मई को दिल्ली में पहलवानों की ओर से निकाले जाने वाले कैंडल मार्च को भी अपना समर्थन दिया…महम चौबीसी में आयोजित खाप पंचायत में पहलवानों के समर्थन कई फैसले लिए गए हैं… खाप पंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि वो पहलवानों के समर्थन में 24 घंटे खड़े हैं…किसानों की बैठक, जिसमें विभिन्न खाप पंचायतों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया… खाप पंचायत के सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें मांग की गई कि बृजभूषण शरण सिंह का नार्को परीक्षण किया जाए… संगठनों ने 23 मई को शाम 5 बजे दिल्ली में इंडिया गेट पर कैंडल मार्च सहित अपने आंदोलन को तेज करने के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा की है…

Exit mobile version