मुकदमा दर्ज होते ही अखिलेश की तारीफ करने लगे बृजभूषण देखिए…कहीं पाला बदलने के तो संकेत नहीं

जब दर्ज हुई बृजभूषण पर FIR…अखिलेश के साथ की पड़ी दरकार !
अखिलेश यादव की सांसद ने की तारीफ…बीजेपी को होने लगी तकलीफ !
पहलवानों के दंगल में सिय़ासी अखाड़ा…फूटेगा किसके पाप का घड़ा ?
अखिलेश की आई है याद…बृजभूषण जब होने लगे बर्बाद !

वाह रे सियासत वाह….यूपी की सियासत में अगर कोई जादूगर है तो वो एक ही नाम है….उस नाम को न हमें बताने की जरुरत है..और न ही जताने की…क्योंकि अगर अखिलेश यादव के पास सियासी रणनीति की कमी होती तो आज बीजेपी सांसद को अखिलेश यादव की याद नहीं आती…2024 से पहले यूपी की सिय़ासत में भूचाल आने वाला है…जिसे बीजेपी बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही थी…उस नेता ने आखिरकार अखिलेश यादव की शरण लेने की तैयारी कर दी…कहते हैं न कि…मुश्किलें आएं तो भागो मत रास्ता तलाशों….शायद आज बीजेपी सांसद जी भी यही कर रहे हैं…जब मुश्किलों का पहाड़ टूटा तो अखिलेश यादव याद आ गए….एक तरफ मुकदमा दर्ज क्या हुआ बृजभूषण शरण सिंह को अखिलेश यादव पसंद आने लगे…वैसे तो अखिलेश यादव को कई बीजेपी नेता भी पसंद करते हैं इसमे कोई दो राय नहीं है…लेकिन अब बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव की तारीफ की है…लेकिन जैसे ही वजहों का पता चला कि..बीजेपी सांसद ने आखिर अखिलेश की तारीफ क्यों कि…तो बीजेपी के बड़े नेताओं को टेंशन होने लगी….क्योंकि उन्हें अपने सांसद से अखिलेश की तारीफ की दवा रिएक्शन कर गई है…बीजेपी सांसद और पहलवानों के बीच लड़ाई जारी है..सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण शऱण सिंह के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हुए लेकिन इस मामले से यूपी ही नहीं बल्कि दिल्ली से हरियाणा तक की सियासत हाई है….इस तरह की राजनीति के बीच बीजेपी भी डैमेज कंट्रोल में जुटी है…कि किसी तरह मामले को दबाया जाए…लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है….अब भला ऐसा कैसे हो सकता है कि…कि जिस बीजेपी सांसद पर मुकदमा दर्ज किया गया…जिसे बीजेपी बचाने की पूरी कोशिश करती रही…वही बीजेपी सांसद अखिलेश यादव की तारीफ कर दे…तो भला बीजेपी वाले खुश कैसे हो सकते हैं…

मौका था मुकदमे के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देने का..मौका था सियासत से जुड़ी कुछ सवालों पर वार करने का…लेकिन सांसद जी तो वार कम तारीफ ज्यादा करने लगे…आखिर ऐसा क्य़ा हो गया कि…बीजेपी सांसद ने अखिलेश यादव की तारीफ कर दी…जब आप सुनेंगे तो यकीन हो जाएगा…कि 2024 में बीजेपी के साथ क्या होने वाला है.,..पहले बृजभूषण शऱण सिंह का बयान दिखाते हैं…फिर बताते हैं कि..इस बयान के क्या मायने हो सकते हैं….बीजेपी सांसद बृजभूषण ने कहा

‘अखिलेश यादव को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं, वो धरने में शामिल होने नहीं गए। सभी दल के नेता मेरे बारे में जानते हैं। प्रियंका गांधी धरने में गई हैं, उन्हें हकीकत के बारे में पता ही नहीं है। यही नहीं स्थानीय कांग्रेस के नेता भी हमें जानते हैं’

दरअसल माजरा शुरू होता है दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने से.,..जो अब धीरे धीरे सियासी अखाड़ा बन गई है….आज पहलवानों से मिलने और समर्थन देने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंचीं थीं…इसी मामले को लेकर सियासत तेज हो गई…लोग सोचने लगे कि..जिस दंगल पर सियासत की एंट्री नहीं थी..वहां नेता कैसे पहुंचने लगे…क्य़ोंकि प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद दिल्ली के सीएम अऱविंद केजरीवाल भी पहुंचे थे…इसी सवाल के जवाब में बृजभूषण शऱण सिंह ने कहा कि..अखिलेश यादव का धन्यवाद करते हैं कि..वो धरने में शामिल होने नहीं गए…क्योंकि सभी दल मेरे बारे में जानते हैं…बृजभूषण शऱण सिंह का इशारा साफ था कि..अखिलेश यादव जानते हैं कि..उनका व्यवहार कैसा है….तो वहीं इस तारीफ और अखिलेश के दांव पर बीजेपी भी घबराई है…आखिर ये चल क्या रहा है….