Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कोरोना को पूरी तरह से मात देकर फिर ऑफिस पहुंचे ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन

कोरोना वायरस को मात देने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने ऑफिस का कामकाज फिर से संभाल लिया है। हालांकि बोरिस जॉनसन को एक हफ्ते पहले अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था ।

बकौल यूके की मीडिया, कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए जॉनसन को 12 अप्रैल को डिस्चार्ज किया गया था। इसके बाद वह सोमवार को अपने ऑफिस 10, डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे और प्रधानमंत्री का कामकाज संभाला।

बोरिस की गैरमौजूदगी में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब उनकी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बीते हफ्ते ही ब्रिटेन के एक अखबार ने दावा किया था कि बोरिस जल्दी ही काम पर लौट सकते हैं। हालांकि इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा था कि फिलहाल जॉनसन के ऑफिस आने की तारीख तय नहीं है।

जॉनसन को कोरोना वायरस की महामारी से ठीक होने के बाद 12 अप्रैल को सेंट थॉमस अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। अस्पताल से निकलने के बाद जॉनसन दो हफ्ते के लिए क्वारंटीन में चले गए थे। क्वारंटीन का वक्त पूरा होने के बाद जॉनसन ने अपने हेल्थ अडवाइजर्स से अस्पताल जाने को लेकर फीडबैक भी लिया था, जिसके बाद वह सोमवार को फिर से पीएम पद का कामकाज संभालने पहुंचे।

Exit mobile version