Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कांग्रेस से ‘दुश्मनी’ मायावती भूली नहीं है, इसलिए तो BSP बस मामले पर BJP का दे रही साथ !

प्रवासी मजदूरों को बस भेजने के मुद्दे पर गर्माई सियासत के बीच बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया । बता दिया है कि राजनीति के इस युद्ध में वो किसके साथ हैं । शायद मायावती कांग्रेस के उस ‘छल’ को भूल नहीं पायी है जो रास्थान में कांग्रेस ने बीएसपी को दिया था । बीएसपी को दगा देकर उसके 6 विधायकों को अपने पाले में कर लिया था । तब भी मायावती ने कांग्रेस से लेकर गांधी परिवार को खूब खड़ी खोटी सुनाई थी । जब लोकसभा चुनाव आया तो उन्होंने अपने गठबंधन की साझीदार सपा को ये पूरी हिदायत दी थी कांग्रेस, बीजेपी से लड़ाई गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी । परिणाम ये हुआ था कि चाहकर भी सपा, कांग्रेस को गठबंधन में साथ नहीं ला पायी ।

अब जबकि कांग्रेस और बीजेपी के बीच प्रवासी मजदूरों को बस उपलब्ध कराने के मुद्दे पर सियासी संग्राम जारी है तो उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस को ही घेरना ठीक समझा । बीएसपी प्रमुख मायावती यूपी में राजस्थान की गहलोत सरकार और प्रियंका की कांग्रेस पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने बड़ा वार किया है । यूपी सरकार से प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए वापस भेजने के लिए भुगतान लेने पर मायावती ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया।

राजस्थान की कांग्रेसी सरकार द्वारा कोटा से करीब 12000 युवा-युवतियों को वापस उनके घर भेजने पर हुए खर्च के रूप में यूपी सरकार से 36.36 लाख रुपए और देने की जो माँग की है वह उसकी कंगाली व अमानवीयता को प्रदर्शित करता है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि दो पड़ोसी राज्यों के बीच ऐसी घिनौनी राजनीति अति-दुखःद है ।

बसों के नाम पर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मायावती ने अपने अगले ट्वीट में कहा

कांग्रेसी राजस्थान सरकार एक तरफ कोटा से यूपी के छात्रों को अपनी कुछ बसों से वापस भेजने के लिए मनमाना किराया वसूल रही है तो दूसरी तरफ अब प्रवासी मजदूरों को यूपी में उनके घर भेजने के लिए बसों की बात करके जो राजनीतिक खेल खेल कर रही है यह कितना उचित व कितना मानवीय?

इसी बिल को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला किया है । बीजेपी प्रवक्ता ने इस बिल को कांग्रेस का असली चरित्र बताते हुए कहा कि उसका सेवा से कोई लेना देना नहीं है । कांग्रेस की राजस्थान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को कोटा में रहने वाले विद्यार्थियों का बिल भेजा गया है। इस पूरे विषय से पता चलता है कि उनका चरित्र दोगला है. प्रियंका वाड्रा एक तरफ बड़ी-बड़ी बातें करती हैं, वहीं मासूम बच्चों को घर भी नहीं सिर्फ यूपी बॉर्डर तक पहुंचाने का पैसा मांग रही है ।

दरअसल बीजेपी ने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने यूपी सरकार को 36.36 लाख रुपये का बिल थमा दिया है । यह बिल कोटा से यूपी लाए गए बच्चों के लिए 70 बसें उपलब्ध करवाने का है।
फिलहाल यूपी में बसों पर सियासत तेज है । लेकिन बड़ी बात ये है कि इस मुद्दे पर बीएसपी बीजेपी के साथ है !

Exit mobile version