Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बुंदेलखंड : कोरोना के कारण खत्री पहाड़ विंध्यवासिनी का मेला निरस्त

बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी तहसील क्षेत्र के गिरवां खत्री पहाड़ में नौ दिन चलने वाला सिद्धदात्री विंध्यवासिनी देवी का मेला कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से बुधवार को निरस्त कर दिया गया है।

श्री सिद्धदात्री विंध्यवासिनी समिति के अध्यक्ष मुन्नालाल शास्त्री ने बताया कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा मंगलवार शाम को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बाद बुधवार सुबह से पहाड़ की चोटी में बने विध्यवासिनी मंदिर के पट पूर्ण रूप से बंद कर दिए गए हैं और आज से नौ दिन चलने वाले मेले में लगी सभी दुकान हटवा दी गयी हैं।

उन्होंने बताया कि विंध्यवासिनी देवी के मंदिर परिसर में चलने वाले नौ दिनी मेले में करीब दो लाख श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ा करती थी और रामलीला, रासलीला के अलावा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गयी थी, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है। अब सिर्फ मंदिर के पुजारी सुबह-शाम देवी जी की पूजा-आरती करेंगे, किसी श्रद्धालु को मंदिर जाने की इजाजत नहीं होगी।

Exit mobile version