बिजनौर में कांग्रेस नेता हुसैन अहमद अंसारी एक बार फिर चर्चा में हैं । उनकी चर्चा किसी विवादित बयान या फिर जनकल्याण के लिए नहीं हो रही है बल्कि हर बार की तरह इस बार भी हुसैन अहमद अंसारी पर एक संगीन इल्जाम लगा है । इल्जाम यही है कि उन्होंने महिला फिजियोथैरेपिस्ट से अभद्रता की है ।

महिलाओं के प्रति अपने व्यवहार को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले विवादित कांग्रेसी नेता हुसैन अहमद अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने एक मरीज के इलाज के नाम पर महिला चिकित्सक से अभद्रता के साथ दबंगई दिखाई । महिला डॉक्टर से गाली दी और उसे अगवा करने की धमकी दी । इस संबंध में महिला चिकित्सक ने पुलिस में तहरीर दी ।
जानकारी के मुताबिक धामपुर थाना क्षेत्र के शेरकोट में महिला डॉक्चर फिजियोथैरेपी सेंटर चलाती है ।

आरोप है कि कांग्रेस नेता हुसैन अहमद अंसारी ने महिला डाक्टर को बाहर आकर मरीज को देखने को कहा । जिसपर महिला डॉक्टर ने एतराज जताया और मरीज को अंदर लेकर आने का कहा । इसी बात पर कांग्रेस नेता गुस्से में आ गए और उसने अभद्रता शुरू कर दी । महिला डॉक्टर को कई गालियां दे दी और उसे अगवा करने की धमकी दी । पुलिस ने महिला डॉक्टर की तहरीर के आधार पर कांग्रेस नेता हुसैन अहमद अंसारी के खिलाफ धारा 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।

आपको बात दे ये पहला मामला नहीं है । इससे पहले भी माननीय ऐसे ही कई मामलों को लेकर वो चर्चा में रह चुके हैं । महिलाओं के प्रति अपना अलग अंदाज रखने वाले हुसैन अंसारी ने इससे पहले एक चुनावी सभा फिल्म एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता नगमा के लिए आशिकाना अंदाज तारीफ की थी । जिसपर नगमा गुस्से में आग बबूला हो गई थी और भरी सभा में ही उन्होंने कांग्रेस नेता हुसैन अहमद अंसारी के खिलाफ विरोध जताया था ।