आगरा के खेरागढ़ थाना इलाके से बैंक से चोरी की एक वारदात सामने आई है… वहीं इस चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया है… दरअसल दीवान सिंह नाम का एक शख्स एक लाख रुपये बैंक लेकर आया था… आपको बता दें कि दीवान सिंह को लोन की किस्त चुकानी थी… ऐसे में उसने पैसों से भरा बैग कैशियर को दिये फिर कैशियर ने पैसे गिनकर उसे एक बैग में रख दिया… जिसमें पहले से 21 हजार रुपये थे…. इसी बीच एक किशोर बैंक में घुसा और बैग उठाकर नौ दो ग्यारह हो गया… और ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई