Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

एक अप्रैल से शुरू होगी जनगणना-2021,ये पूछे जाएंगे 31 सवाल

एक अप्रैल से देशभर में जनगणना 2021 की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जनगणना की यह प्रक्रिया 30 सितंबर 2020 तक चालू रहेगी। माना जा रहा इसमें लोगों से 31 तरह के सवाल पूछे जाएंगे। जिनमे मोबाइल नंबर, इंटरनेट, स्मार्टफोन के इस्तेमाल की जानकारी मांगी जाएगी। चलिए आपको बताते हैं वो 31 सवाल जो पूछे जा सकते है ।

  • बिल्डिंग संख्या (नगर या स्थानीय प्राधिकरण या जनगणना संख्या)
  • जनगणना हाउस नंबर
  • मकान की छत, दीवार और सीलिंग में मुख्य रूप से इस्तेमाल हुआ मैटीरियल
  • मकान के इस्तेमाल का उद्देश्य
  • मकान की मौजूदा स्थिति
  • हाउसहोल्ड नंबर
  • आम तौर पर घरों में रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या
  • घर के मुखिया का नाम
  • घर का मुखिया अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य से है या नहीं
  • घर का मालिकाना हक
  • मकान में कितने कमरे हैं
  • घर में विवाहित जोड़ों की संख्या
  • पीने का पानी का मुख्य स्रोत
  • घर में पानी के स्रोत की उपलब्धता
  • शौचालय है या नहीं
  • किस प्रकार के शौचालय हैं
  • शौचालय का प्रकार
  • ड्रेनेज सिस्टम
  • बॉथरूम है या नहीं
  • रसोई और रसोई गैस/पीएनजी कनेक्शन की उपलब्धता
  • कुकिंग के लिए कौन से ईंधन का इस्तेमा हो रहा है
  • रेडियो ट्रांजिस्टर की जानकारी
  • टेलिविजन
  • इंटरनेट की सुविधा है या नहीं
  • लैपटॉप/कंप्यूटर है या नहीं
  • टेलिफोन/मोबाइल फोन/स्मार्टफोन
  • साइकिल/स्कूटर/मोटरसाइकल/मोपेड
  • कार/जीप/वैन
  • घर में किस अनाज का मुख्य रूप से उपभोग होता है
  • मोबाइल नंबर (जनगणना संबंधित संपर्क करने के लिए)

रजिस्ट्रार जनरल एवं जनगणना आयुक्त ने एक अधिसूचना में कहा कि जनगणना अधिकारियों को 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक निर्धारित ‘हाउसलिस्टिंग एंड हाउजिंग सेंसस’ के दौरान हर घर से जानकारी एकत्र करने के लिए 31 प्रश्न पूछने का निर्देश दिया गया है। शौचालय, टीवी, इंटरनेट, निजी वाहनों, पेयजल के स्रोतों सहित कई अन्य जानकारियां मांगेंगे।

Exit mobile version