Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Corona virus: केंद्र सरकार ने किया साफ, भारत में 21 दिनों से ज्यादा नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन

  • भारत में 14 अप्रैल तक ही रहेगा लॉकडाउन
  • केंद्र ने किया साफ लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं
  • कोरोना के अब तक 1,024 मरीज, 27 की मौत

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में इस वक्त लॉकडाउन है । ऐसी अटकलें रही कि ये इस लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जाएगा । अब इस मामले में केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में जारी 21 दिनों का लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा ने साफ किया कि सरकार की लॉकडाउन बढ़ाने की योजना नहीं है। उन्होंने कहा

मैं लॉकडाउन बढ़ाने की रिपोर्ट देखकर चौंक रहा हूं। सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है।

राजीव गौबा, कैबिनेट सेक्रेटरी

भारत में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसी रिपोर्ट आ रही थीं कि सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर सकती है। हालांकि सरकार के स्पष्टीकरण के बाद लॉकडाउन पर संशय खत्म हो चुका है। भारत में कोरोना के अब तक 1,024 मरीज सामने आए हैं जबकि 27 लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हुई है।

Exit mobile version