Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Chandrashekhar ने CM Yogi Adityanath से लिया सीधा ‘पंगा’

Chandrashekhar ने CM Yogi Adityanath से लिया सीधा ‘पंगा’… योगी पर कर दी सबसे बड़ी भविष्यवाणी !

Chandrashekhar ने CM Yogi Adityanath से लिया सीधा 'पंगा' | The Rajneeti

चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी से लिया सीधा ‘पंगा’… क्या यूपी की सियासत में एक और योद्धा ने मारी एंट्री ?
आजाद की ओर से सीएम योगी की राजनीति पर बड़ी भविष्यवाणी… आप भी सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे ?
योगी के समर्थक उन्हें पीएम इन वेटिंग बता रहे हैं… चंद्रशेखर आजाद ने तो योगी की राजनीति अपनी रेटिंग दे दी ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अबतक इतनी बड़ी बात किसी ने नहीं कही… जितनी बड़ी बात आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर आजाद ने कही… सीएम योगी को अब तक इस स्तर पर जाकर किसी ने नहीं ललकारा है… जिस सियासी स्तर पर जाकर चंद्रशेखर आजाद ने उन्हें ललकारा है… चंद्रशेखर ने जिस अंदाज में योगी को चुनौती दी है… उस अंदाज में चुनौती उन्हें अब तक शायद ही किसी ने दी होगी… लेकिन चंद्रशेखर ने दिया है… उनपर बड़ी भविष्यवाणी कर दी… योगी की सियासत को सीधे सीधे निशाने पर ले लिया… कह दिया आने वाला वक्त तो अपना है… आप देखेंगे… इन्ही आंखों से देंखेंगे… आखिर चंद्रशेखर अचानक से योगी पर इतने आक्रामक क्यों हो गए… योगी ने आखिर उनके साथ क्या किया…. जिससे चंद्रशेखर का गुस्सा सीएम योगी के लिए सातवे आसमान पर पहुंच गया… इस रिपोर्ट को आखिर तक जरूर देखिए… बस दो मिनट में पूरी बात समझ जाएंगे….

राजनीति में जैसे जैसे नेताओं का फैन फॉलोविंग बढ़ता है… वैसे वैसे उनका विश्वास बढ़ता जाता है… जैसे जैसे जनता के बीच स्वीकार्यता बढ़ती है… वैसे वैसे नेताओं से जुड़ी पार्टियों की अहमियत बढ़ती जाती है… उनकी बात सुनी जाने लगती है… आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद में भी उन्ही नेताओं में से एक हैं… उनकी पार्टी भी उन्ही पार्टियों में से एक है… चंद्रशेखर आजाद और उनकी पार्टी आजाद समाज पार्टी की पैठ दलित समाज के बीच जिस रफ्तार के साथ बढ़ रही है… अब उसी विश्वास में आकर विश्वास के साथ तालमेल बैठाकर चंद्रशेखर आजाद रावण का विश्वास गरज रहा है… चंद्रशेखर आजाद के निशाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ गए है… चंद्रशेखर आजाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस अंदाज में ललकारा है… कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सुनेंगे तो यही कहेंगे सही वक्त पर सही फैसला लिया… आरएलडी चीफ जयंत चौधरी को शुक्रिया कहना तो बनता है… जिसकी सलाह पर हमने चंद्रशेखर आजाद की राजनीति को अपनी राजनीति के साथ गठबंधन किया…

दरअसल यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं… सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष के तमाम नेता अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार के लिए जुट गए हैं…. इसी कड़ी में 27 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा दौरे पर पहुंचे और वहां उन्होंने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया… इस बीच भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बिना नाम लिए सीएम योगी पर गंभीर आरोप लगाया…चंद्रशेखर आजाद का आरोप है कि उन्हें आगरा में प्रचार करने से रोका गया है….

जिसके बाद चंद्रशेखर आजाद के सियासी तेवर सीएम योगी के लिए लाल हो गए… चंद्रशेखर आजाद ने कहा-

आज आपने मुझे आगरा में प्रचार से रोका है वो दिन भी आएगा जब जनता आपको प्रचार करने लायक भी नहीं छोड़ेगी…

चंद्रशेखर का आजाद का सीधा सीधा ये अटैक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर रहा… चंद्रशेखर ये नहीं रुकते हैं… उन्होंने ट्वीट कर योगी पर एक और अटैक किया… लिखा….

सत्ता के नशे में चूर मुख्यमंत्री जी आपसे पहले भी कइयों ने किराए के मकान (सत्ता) का, खुद को मकान मालिक समझने की भूल की थी.. हम जानते है सत्ता अहंकार पैदा करती है. अहंकार मनुष्य का विवेक नष्ट कर देता है…. इतिहास गवाह है जनता ने बड़े–बड़े तानाशाहों का घमंड चकनाचूर कर दिया…

अब देखने वाली बात है… चंद्रशेखर आजाद की ओर से किए गए सियासी हमले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किस तरह से लेंगे… उनका चंद्रशेखर आजाद की सियासत पर अगला स्टैंड किया होगा… वैसे आपको क्या लगता है… चंद्रशेखर आजाद की ओर से सीएम योगी पर गई भविष्यवाणी को किस तरह से लेना चाहिए… अपनी राय जरूर रखे… साथ ही पेज को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करे…

Exit mobile version