Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

चमगादड़ और खरगोश का मांस खाकर चीन ने मनाया कोरोना पर जीत का जश्न

दुनिया इस वक्त कोरोना के आतंक से जूझ रही है लेकिन चीन कोरोना वायरस का केंद्र रहे चीन में इस वक्त जश्न का माहौल है । चीन में इस महामारी पर जीत का जश्‍न खरगोश और बत्‍तख का मांस खाकर मनाया गया। यही नहीं हैरान करने वाली बात है जिस चमगादड़ को कोरोना के लिए जिम्मेदार माना गया । उन्ही चमगादड़ों की बिक्री वहां के बाजारों में धड़ल्‍ले से शुरू हो गई है।

चीन में कोरोना वायरस पर ‘जीत’ का जश्‍न शनिवार को मनाया गया। इस दौरान कुत्‍ते, बिल्‍ली, खरगोश और बत्‍तख के खून से घरों की छतें लाल हो गईं। हर तरफ मरे हुए जानवरों के अवशेष नजर आए।तीन महीने पहले वुहान में इसी तरह की एक मीट मार्केट से कोरोना वायरस इंसानों में फैल गया।

चीन की इस गलती का खामियाजा आज दुनिया के 3 अरब लोग भुगत रहे हैं। इस महामारी से दुनियाभर में अब तक 34 हजार लोग मारे गए हैं और 7 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं ।

Exit mobile version