Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Chirag Paswan ने कैसे तोड़ा Lalu Yadav का रिकॉर्ड

चिराग पासवान ने कैसे तोड़ा लालू यादव का रिकॉर्ड ! चिराग की रैली की भीड़ देखकर लोग बोल पड़े , गजब !

Chirag Paswan ने कैसे तोड़ा Lalu Yadav का रिकॉर्ड ! | The Rajneeti Bihar | Bihar News

बिहार में किसी नेता के लिए कभी नहीं आई होगी इतनी भीड़
चिराग पासवान की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ा जन-सैलाब
चिराग की रैली में इतनी भीड़ देखकर बीजेपी और महागठबंधन भी परेशान
कभी लालू यादव की रैली में आती थी ऐसी भीड़ आज चिराग ने लूट ली महफिल

भीड़….जबरदस्त भीड़…हर तरफ लोग ही लोग….ये भीड़ आई है अपने एक नेता को देखने…जिसका नाम है चिराग पासवान…जी हां ये हजारों की संख्या में आए लोग चिराग पासवान की एक झलक देखने को बेताब हैं…इस भीड़ ने बिहार में राजनीति को गरमा दिया है हर तरफ चिराग पासवान और उनकी रैली में आई भीड़ की ही चर्चा हो रही है…और कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस भीड़ ने चिराग पासवान का राजनीतिक कद पहले से बढ़ा कर दिया है…चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इतनी भीड़ चिराग पासवान की रैली में जमा कैसे हो गई और हजारों की संख्या में लोगों को देखकर चिराग पासवान ने क्या कह दिया…बताएंगे आपको पूरी खबर..बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें
दरअसल चिराग पासवान वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल जी की जयंती के मौके पर आयोजित पूजा में शामिल होने मोकामा पहुंचे थे और इस दौरान चिराग पासवान का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मौके पर लगने वाले मेले में भी शामिल हुए…जहां मोकामा का टाल इलाका चाराडीह में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल जी की पूजा लोगों ने धूमधाम के साथ की…इस दौरान लोगों में जोश देखते ही बनता था….जय बाबा चौहरमल से पूरा इलाका गूंज उठा। चौहरमल जी की जयंती पर चिराग पासवान ने उन्हें शत्- शत् नमन किया और देश-प्रदेश की तरक्की और अमन-चैन की कामना की…वहीं चिराग पासवान जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए तो लोग चिराग की एक झलक पाने के लिए लोग बेताव हो गये। हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हर कोई चिराग पासवान को सामने से देखना चाहता था। भीड़ इतनी थी कि कुछ लोगों को चिराग पासवान दिख नहीं रहे थे तब उनकी परेशानियों को समझते हुए चिराग पासवान अपनी गाड़ी के ऊपर चढ़ गये और मोकामा की जनता को हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया। अपने नेता रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान को देखकर कई लोग भावुक हो गये। बाबा चौहरमल की जय के साथ-साथ बिहार का सीएम कैसा हो, चिराग पासवान जैसा हो का नारा गुंजने लगा…
इस दौरान चिराग पासवान भी भावुक हो गए और उन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान को याद किया है

अगर आपको याद हो तो हाल ही में अमित शाह बिहार आए थे और उन्होंने बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी जिसके बाद चिराग पासवान भी सामने आए और उन्होंने भी ऐलान कर दिया कि उनकी बिहार की सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी…तब कई लोग चिराग पासवान के इस ऐलान को अति उत्साह में दिया गए बयान की तरह देख रहे थे लेकिन मोकमा में चिराग को देखने आई भीड़ के बाद अब लोगों की राय बदलने लगी है अब उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी और महागठबंधन दोनों ने ही अगर चिराग की अनदेखी की तो ये उन्हें भारी पड़ेगी
बता दें कि मोकामा का चाराडीह इलाका पूरी तरह से टाल क्षेत्र हैं जहां तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय महोत्सव में शामिल होने के लिए दूर दराज के लोग पहुंचते है और बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना कर मेले का आनंद उठाते हैं…लेकिन इस बार पूरी महफिल चिराग पासवान ने ही लूट ली और बिहार के बड़े नेताओं को इशारा कर दिया कि उन्हें किसी भी तरह से कम करके ना आंका जाए….आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही राजनीति से जुड़ी हर खबर के लिए हमारा चैनल भी सब्सक्राइब कर लें…शुक्रिया

Exit mobile version