योगी ने कैसे तैयार कराया यूपी के अफसरों का रिपोर्ट कार्ड ! यूपी में अफसरों की परफॉर्मेस तय करने का नया तरीका… जनता तय करेगी कौन उनकी कसौटी पर पास या फेल !
यूपी की ब्यूरोक्रेसी में हलचल… CM योगी के आइडिया से तय हो गया… कौन सा अफसर पास है या फेल !
अफसरों की परफॉर्मेस तय करने का नया तरीका… जनता होगी खुश तो अफसर होंगे पास… जनता होगी नाखुश तो अफसर होंगे फेल
योगी आदित्यनाथ का ब्यूरोक्रेसी पर अटैक जल्द होने वाला है… अब फरियादी ही अफसरों का सहारा !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसमस्याओं के दूर करने में अफसरों की लापरवाही से नाराज हैं… कई बार की नसीहतों और निर्देशों के बावजूद अपनी कार्यशैली में सुधार न लाने वाले ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है… सीएम योगी के पास थाना-तहसील से लेकर शासन स्तर तक की रिपोर्ट है… सीएम योगी की प्राथमिकता में जनशिकायतों का निपटारा है… वो यूपी के पहले ऐसे सीएम हैं, जो सिलसिलेवार तरीके से जनता दर्शन के जरिए लोगों की समस्याओं के निस्तारण के आदेश देते हैं… इसके बावजूद सीएम योगी जैसा चाहते हैं… वैसा होता दिख नहीं रहा है… निचले स्तर पर शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरती जा रही है… इसलिए अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्यूरोक्रेशी पर प्रहार करने के लिए एक नए तरीके का इजाद किया है… फरियादियों की संतुष्टि ही अफसरों की परफार्मेंस तय करेगी और उसी के आधार पर उनकी ट्रांसफर और पोस्टिंग भी होगी… इसकी शुरुआत हो चुकी है…मुख्य सचिव डीएस मिश्रा की तरफ से खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों को पत्र भेजा जा रहा है और ऐसे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है…सीएम दफ्तर ने आईजीआरएस और हेल्पलाइन की रैंकिंग में टॉप-10 अच्छा प्रदर्शन करने वाले और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों की सूची तैयार की है… रैंकिंग में टॉप-10 सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों पर गाज गिरने की संभावना है…
HEDER_सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 10 प्रमुख विभाग (शासन स्तर)
सहकारिता विभाग, सहकारिता विभाग, सिंचाई, जल संसाधन,
चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, ग्राम्य विकास विभाग,
पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, परती भूमि विकास,
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य और
परिवार कल्याण, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, ग्राम्य विकास विभाग
पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, परती भूमि विकास
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
ये वो विभाग है… जिसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जनता के मुताबिक काम किया है… लेकिन 10 ऐसे विभाग जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा…
सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 10 प्रमुख विभाग
- आयुष, 2. नागरिक उड्डयन, 3. अल्पसंख्यक कल्याण
एवं वक्फ, 4. कारागार विभाग, 5. अवस्थापना एवं
औद्योगिक विकास, 6. खेलकूद विभाग, 7. प्राविधिक शिक्षा, - न्याय, 9. आबकारी विभाग, 10 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम
चलिए ये तो शासन स्तर काम करने वाले 10-10 विभाग जिसने अच्छा काम किया और बुरा काम किया उसके बारे में आपको बताया अब 5-5 उन कमिश्नरियों के बारे में बता रहे हैं… जो योगी की नजर में उनके दिए टास्क को पूरा करने के लिए गंभीर हैं या लापरवाह है…
सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पांच प्रमुख मंडलायुक्त
- झांसी
- बस्ती
- अलीगढ़
- मेरठ
- मुरादाबाद
सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पांच प्रमुख मंडलायुक्त
- प्रयागराज
- आजमगढ़
- मिर्जापुर
- गोरखपुर
- वाराणसी
अब जान लीजिए योगी की नजर वो कौन से पर डवलेपमेंट अथॉरिटी है… जिसने अच्छा काम किया है… या फिर जिसके कार्यों से योगी सेटिस्फाइड नहीं हुए
सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पांच प्रमुख विकास प्राधिकरण
- रायबरेली
- रामपुर
- सोनभद्र
- लखनऊ
- अयोध्या
सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पांच प्रमुख विकास प्राधिकरण
- मुरादाबाद
- उन्नाव
- मुजफ्फरनगर
- सिद्धार्थनगर
- कुशीनगर
चलिए अब आपको बताते हैं… कहां कहां के जिलाधिकारी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुश है… किनसे नाराज हैं
सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले डीएम
- फिरोजाबाद
- शाहजहांपुर
- संभल
- हरदोई
- बुलंदशहर
- बाराबंकी
- गाजियाबाद
- अमेठी
- बिजनौर
- झांसी
सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले डीएम
- बलरामपुर
- गाजीपुर
- मिर्जापुर
- वाराणसी
- जौनपुर
- एटा
- अयोध्या
- कन्नौज
- संतकबीरनगर
- सिद्धार्थनगर
कानून व्यवस्था पर नियंत्रण रखना ये योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक हैं… इस मामले में सीएम योगी कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं… कानून व्यवस्था पर पुलिस की कार्यशैली पर सरकार की नजर है… आपको इस मामले में कहां के एसपी, एसएसपी और कमिश्नर का रिकॉर्ड अच्छा रहा है… कहां बुरा… वो जान लीजिए
सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस कमिश्नर,एसएसपी,एसपी
- शामली
- श्रावस्ती
- फिरोजाबाद
- आगरा
- झांसी
- गौतमबुद्धनगर
- फर्रुखाबाद
- रामपुर
- गाजियाबाद
- लखनऊ
सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस कमिश्नर,एसएसपी,एसपी
- कानपुर शहर
- गोंडा
- कानपुर देहात
- सुल्तानपुर
- सीतापुर
- अमेठी
- कुशीनगर
- उन्नाव
- बांदा
- बहराईच
तो थानों को लेकर भी सीएम योगी पास पूरी रिपोर्ट है… किसने अच्छा काम किया और किसने लापरवाही बरती… योगी के पास पूरा डाटा है
सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले थाने
- ईसानगर, खीरी
- फखरपुर, बहराइच
- नवाबगंज, प्रयागराज
- शाहगंज, आगरा
- कोरांव, प्रयागराज
- शिकोहाबाद, फिरोजाबाद
- फतेहगढ़, फर्रुखाबाद
- सिरसागंज, फिरोजाबाद
- नारखी, फिरोजाबाद
- फिरोजाबाद नार्थ, फिरोजाबाद
सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले थाने
- संदीपनघाट, कौशांबी
- बघौचघाट, देवरिया
- शिवगढ़, सुल्तानपुर
- कोतवाली शामली, शामली
- कोतवाली देहात, बहराइच
- बिलसांडा, पीलीभीत
- जहांगीरपुर, बुलंदशहर
- ग्वालटोली, कानपुर शहर
- चितईपुर, वाराणसी
- बेहटा गोकुल, हरदोई
कुलमिलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पूरा रिकॉर्ड है… पूरी रिपोर्ट है… शासन-प्रशासन स्तर पर अधिकारी क्या कर रहे हैं… उनके काम जनता कितना खुश है… अब इसी आधार पर सीएम योगी जल्द फैसला लेने वाले हैं… इसलिए यूपी ब्यूरोक्रेसी में हलचल है…