Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

CM Yogi और Om Prakash Rajbhar के बीच बंद कमरे में 25 मिनट की मुलाकात

वाराणसी में योगी से बड़े दिनों बाद मिले ओपी राजभर… क्या फिर से दिल मिले ?
अयोध्या से योगी आए… योगी जान रहे थे… जिस सर्किट हाऊस में वो रुकने वाले हैं… उसी सर्किट में राजभर हैं
योगी-राजभर की बंद कमरे में 25 मिनट तक चली बातचीत… कयासों का बाजार गरमाया

CM Yogi और Om Prakash Rajbhar के बीच बंद कमरे में 25 मिनट की मुलाकात | The Rajneeti



अब करीब करीब तय हो गया… 2024 में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा किसके साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी… किसके खिलाफ आवाज बुलंद करेगी… कुछ संकेत मिले है… जिससे जाहिर हो गया… 24 के महासंग्राम में ओपी राजभर की जुबां पर किसके खिलाफ नाम होंगे… इस बार ओम प्रकाश राजभर ने सियासत की जमीन पर अपनी मजबूती के लिए लीक से हटकर कुछ किया है… बड़े दिनों बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतने दिनों बाद ही ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की है… अब मुलाकात की है… तो समझने का प्रयास हो रहा है… दोनों के बीच हुई इस मुलाकात में क्या बात हुई होगी…
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के मिशन लोकसभा चुनाव की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुट गए हैं… 15 जून देर रात वाराणसी पहुंचे योगी से सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मुलाकात की… तकरीबन 25 मिनट तक दोनों के बीच बंद कमरे में बात हुई… 25 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद यूपी के सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है… बंद कमरें में योगी और राजभर की मुलाकात से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सुभासपा बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है… विधानसभा चुनाव में साथी रहे राजभर के ऐसे अलग होने पर अखिलेश यादव को बड़ा झटका लग सकता है…
अयोध्या से देर रात वाराणसी योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे… सर्किट हाउस में रुके थे… यहीं सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर भी ठहरे थे… 15 जून की रात को करीब डेढ़ बजे पता चला कि राजभर ने योगी से मुलाकात की है… दोनों के बीच 25 मिनट तक बातचीत हुई… इसके बाद जब राजभर बाहर आए तो मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की… हालांकि, राजभर ने पत्रकारों से बात नहीं की। राजभर के बेटे अरुण ने दोनों की मुलाकात की पुष्टि की है…ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले सुभासपा और भाजपा का मिलन हो सकता है… सुभासपा इससे पहले भी बीजेपी की साथी रह चुकी है… योगी के पहले कार्यकाल में ओम प्रकाश राजभर सरकार में मंत्री भी थे… हालांकि, हालिया विधानसभा चुनाव सुभासपा ने सपा के साथ मिलकर लड़ा था और अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन चुनाव के बाद अखिलेश से राजभर के संबंध ठीक नहीं रहे… बाद में सपा ने चिट्ठी जारी कर सुभासपा को गठबंधन से ‘आजाद’ कर दिया…लोकसभा चुनाव से पहले राजभर बीजेपी के साथ पींगे भी बढ़ाने लगे हैं… हाल ही में राजभर के बेटे अरुण की शादी में योगी आदित्यनाथ को भी न्योता मिला था… व्यस्तता के चलते योगी शादी में नहीं पहुंच पाए थे… उनके प्रतिनिधि के तौर पर अवनीश अवस्थी समारोह में शामिल हुए थे…अब एक खबर ये भी है… कि अरुण राजभर परिवार के साथ लखनऊ जाकर योगी से आशीर्वाद लेने वाले हैं…

Exit mobile version