Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

CM Yogi पर Dimple ‘लाउड’ अटैक… Modi-Shah के मन में उठे सवाल !

योगी पर डिंपल ‘लाउड’ अटैक… मोदी-शाह के मन में उठे सवाल !
डिंपल यादव के पूछे सवाल का योगी क्या देंगे जवाब ?

YOGI पर Dimple का  ‘लाउड’ अटैक…  Modi-Shah के मन में उठे सवाल ! | The Rajneeti Special Report


श्रीराम-मां दुर्गा की भक्ति का साथ डिंपल को मिल गया… सीएम योगी को तरीके से ललकारा
लखनऊ में सीएम योगी पर अखिलेश का प्रहार… दिल्ली में सपा सांसद डिंपल डिंपल की दहाड़
योगी को अखिलेश घेर रहे हैं… शिवपाल अपनी सियासत में लपेट रहे हैं… अब मैनपुरी में बीजेपी के मंशे पर पानी फेरने वाली डिंपल भी आ गई

2024 की लड़ाई को कामयाब बनाने के लिए मुलायम परिवार ने अपना पहला टारगेट तय कर लिया… पीएम मोदी को हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए पूरा परिवार जान गया है… मोदी है तो मुमकिन है… 2024 में मुलायम परिवार ने मोदी की तीसरी पारी को थामने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की राजनीति पर अटैक करना जरूरी मान लिया है… योगी सरकार की कमियों को उजागर करना होगा… उनके लिए फैसले पर सवाल उठाना होगा… सीएम योगी से जवाब मांगना होगा… पूछना होगा… ऐसा क्या तो क्यों किया… किसलिए किया… किसके लिए किया… किस मकसद से किया… क्या परिणाम निकला और क्या परिणाम होंगे… इसलिए अखिलेश सीएम योगी और उनकी सरकार पर अटैक कर रहे हैं… शिवपाल अखिलेश के साथ कदम से कदम मिलाकर दो कदम आगे बढ़कर योगी पर निशाना साध रहे हैं… और अब इस काम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव भी आ गई… दिल्ली में इस वक्त बजट सत्र में हिस्सा ले रही है… लेकिन उनका ध्यान यूपी पर है… नवरात्र औऱ रामनवमी पर योगी सरकार ने जो फैसला लिया… उसे जानकार… उसके इरादे को भांपकर सीएम योगी और उनकी सरकार पर बड़ा अटैक कर दिया….
दिल्ली में डिंपल ने दनादन एक के बाद एक सीएम योगी और उनकी सरकार की कार्यशैली कई सवाल दाग दिए… एक के बाद एक सरकार की ओर से लिए जा रहे फैसले को परत दर परत उघाड़ कर रख दिया… डिंपल की बातों से ऐसा लगा… कि वो सरकार को कह रही हो… जब एक पक्ष को संतुष्ट कर रहे हैं… तो दूसरे को क्यों नहीं है… क्यों एक पक्ष का मोराल हाई कर रहे हैं… दूसरे पक्ष का मोराल डाउन कर रहे हैं… जो भी फैसले धार्मिक ले रहे हैं… क्या उससे यूपी की जनता काम बन जाएगा… जेब में पैसे आ जाएंगे… खाने के लिए रोटी मिल जाएंगे… रहने के लिए घर मिल जाएंगे… रोजमर्रा की समस्याओं से निजात मिल जाएंगे… डिंपल यादव की जुबां से ऐसी बातें तब जब उत्तर प्रदेश में फिर से लाउडस्पीकर का मामला गरमा गया है… अल्पसंख्यक आयोग ने रमज़ान से पहले उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखा है, उन्होंने शिकायत की है कि नियमों के अनुसार होने के बावजूद कई जगहों पर लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं…
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की नेता और मैनपुरी से लोकसभा सदस्य डिंपल यादव ने योगी सरकार का घेराव किया…डिंपल यादव ने कहा कि


यूपी की योगी सरकार सिर्फ लाउडस्पीकर
की बात कर सकती है, क्योंकि वह अहम
सवालों से भागती है…

सपा सांसद डिंपल यादव यही नहीं रुकी… उन्होंने अपनी बातों को आगे बढ़ाया… योगी सरकार से पूछ लिया….कह दिया…

योगी सरकार अहम सवालों से भाग रही है… लाउडस्पीकर लगाने
या हटाने से न ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और न ही
इससे किसानों की आय दोगुनी होगी… यूपी सरकार सिर्फ और सिर्फ
लाउडस्पीकर की बात कर सकती है…

आपको बता दे कि पिछले दिनों देश की राजनीति में लाउडस्पीकर को लेकर जमकर सियासी गहमा गहमी हुई थी… महाराष्ट्र से शुरू हुए इस विवाद की चपेट में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य आए थे… उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंदिरों से लेकर मस्जिदों तक बड़े पैमाने पर लाउडस्पीकर उतरवाए थे… जहां लाउडस्पीकर वैध थे, वहां आवाज को नियंत्रित करवाया गया था… और अब फिर हो रहा है… तो डिंपल यादव ने दिल्ली से सीएम योगी को ललकार दिया… पूछ लिया… ऐसे मुद्दों पर आपका ध्यान जा रहा है… जनता के बेसिक मुद्दों पर ध्यान कब जाएगा..

Exit mobile version