कोरोना महामारी से पूरी देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है…अब धीरे-धीरे केन्द्र और राज्य सरकारें अर्थव्यवस्था सुधारने की कोशिशों में लगे हुए हैं…कोरोना काल में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही यूपी सरकार अर्थव्यस्था को मजबूत करने की जुगत में लग गई है….सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में फ़िल्म निर्माण और फ़िल्म इन्डस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ में प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किये जाने के निर्देश दिए हैं….साथ ही प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में 100 दर्शकों की क्षमता वाले सिनेमा हॉल और फ़िल्म सिटी को स्थापित किये जाने को लेकर जमीन तलाशने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में विकास कार्यों की समीक्षा की….सीएम ने कहा कि देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की जरूरत है…उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार है….उन्होंने कहा कि हम एक बेहतरीन फिल्म सिटी तैयार करेंगे…फ़िल्म सिटी के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा….यह फ़िल्म सिटी फ़िल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी.इसके लिए सीएम योगी फिल्म जगत से जुड़े दिग्गजों से सीधे बात-चीत करेंगे…हलॉकि अभी सिर्फ सीएम योगी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है…लेकिन सरकार जल्द ही ये फिल्मसिटी नाने में कामयाब होती है तो कही न कई प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे