गाजियाबाद के मुरादनगर में उस वक्त मातम छा गया जब एक अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लोगों पर मौत लिंटर गिर पड़ा। दर्दनाक हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। मुरादनगर के श्मशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिर गई। कई लोग अभी भी दबे हुए हैं, जबकि 35 लोगों को मलबे से निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद जिले के मुरादनगर स्थित श्मशान घाट में पिलरों पर लिंटर पड़ा था। बारिश में लिंटर अचानक गिर गया। जिसके नीचे 40 से ज्यादा लोग दब गए। दर्दनाक हादसे में 19 लोगों की मौत की हो गई है।
श्मशान घाट में हुआ हादसे का एक चरण का रेस्क्यू पूरा हो चुका है। आईजी मेरठ प्रवीण कुमार के अनुसार मलबे में दबे में कुल 35 लोगों को रेस्क्यू कर निकला गया है। कमिश्नर अनीता सी मेश्राम और आईजी ने 18 लोगों के मरने की पुष्टि की। उनके मुताबिक मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बता दें कि श्मशान घाट में क्षतिग्रस्त लिंटर का निर्माण बीते अक्तूबर माह में ही पूरा हुआ था। प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। मौके पर जमा भीड़ भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है। वहीं इस पूरी घटना पर पीएम मोदी और यूपी के सीएम ने दुख जताया है। यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख के मुआवजे का एलान किया है।