लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री मोतीलाल वोरा जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 21, 2020
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
आपको बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। वह दो बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और एक बार उत्तर प्रदेश के राज्यपाल भी रहे थे। गांधी परिवार के बेहद करीबी नेताओं में शुमार वोरा 17 साल तक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी रहे थे। वोरा ने इस रविवार, 20 दिसंबर को ही अपना 93वां जन्मदिन भी मनाया था। बीमारी के चलते वोरा दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती थे जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली