Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

PM मोदी की सलाह पर CM योगी का अमल, होली मिलन समारोह में नहीं करेंगे शिरकत

कोरोना वायरस पर पीएम नरेंद्र मोदी की सलाह पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमल किया है । उन्होंने ऐलान किया है कि वो होली मिलन समारोहों में हिस्सा नहीं लेंगे । सीएम योगी होली मिलन समारोह के किसी भी कार्यक्रम में नहीं जाएंगे ।


पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था,

कोरोना वायरस को देखते हुए दुनिया भर के विशेषज्ञ सलाह दे रहैं कि सार्वजनिक तौर पर इकट्ठा होने से बचें. लिहाजा, इस साल मैंने निर्णय लिया है कि मैं किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होऊंगा ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा

मैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा. सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है,

कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है और इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव. मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी और अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

चलिए ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रयास है । साथ ही एक पहल है । ताकि कोरोना वायरस का प्रभाव भारत को अपनी चपेट में ना ले सके । उम्मीद है कि देश की जनता भी अपनी अपनी तरफ से सावधानी बरतेगी । जिससे मजबूत भारत की राह में अड़चने कोरोना वायरस के तौर पर आ ना सके ।

Exit mobile version