बीजेपी नेता अपर्णा यादव की राजनीति में इतनी आक्रामकता अब से पहले शायद ही किसी ने देखी होगी… जितना अबकी बार दिखा है… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के दिल में कितना सम्मान है… वो अब दिखने लगा है… अबकी बार ऐसा दिखा कि अखिलेश और डिंपल सोच में हैं… ये गुस्सा कही हमारे लिए तो नहीं है… अपर्णा कही हमारे खिलाफ तो आक्रामक नहीं है… रामचरितमानस में स्वामी प्रसाद मौर्य को हमने जो साथ दिया था… उसके बाद जिसतरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने की राह पर निकले… उनकी धार्मिक संस्कारों पर जिस तरह से सवाल सपा की ओर से उठाए जा रहे हैं… कही इस वजह से तो अपर्णा यादव आग बबूला नहीं है… कही इसलिए तो अपर्णा हमे चुनौती दे नहीं रही है… सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी और बीजेपी नेता अपर्णा यादव की ओर से योगी को लेकर मौजूदा स्टैंड को देखकर शायद ही सोच रहे होंगे… अपर्णा यादव ने जो बयान दिया है… उसपर डिंपल यादव तो यही सोच रही होंगी… ये बयान किसके लिए है… जिसका नाम लेकर उनकी देवरानी अपर्णा यादव कह रही है… उसके लिए हैं… या फिर सपा के लिए हैं… चलिए अब आपको बताते हैं… अपर्णा योगी को लेकर किसको क्या कहा… और उससे अखिलेश-डिंपल समेत सपा को क्यों लगना चाहिए ये अपर्णा उनके लिए भी कह रही है… सीएम योगी का अपमान अब नहीं सहूंगी… अब ऐसा हुआ तो सबकुछ भूल जाउंगी… जवाब सुनने के लिए तैयार हो जाइएगा…
दरअसल बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने राहुल गांधी के ठग वाले बयान को लेकर पलटवार किया है और कहा कि राहुल गांधी ने सीएम योगी का अपमान किया है, उन्हें अब फिजिकली और मेंटली रेस्ट की जरूरत है… बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए… इसी के साथ सीएम योगी की तारीफ करते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि सीएम योगी ने जो काम किया है, वो राहुल गांधी कभी नहीं कर पाएंगे और न ही उनकी पार्टी में कोई कर पाएगा… अपर्णा का ये सीधा अटैक राहुल गांधी पर था… लेकिन निशाना अखिलेश की ओर भी लगाया गया… ऐसी चर्चा सियासी गलियारे में हैं….
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि बीजेपी देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में जो कर रही है वो धर्म नहीं, अधर्म है… सीएम योगी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते…वो अपने मठ का अपमान कर रहे हैं… वो धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं…इस्लाम, ईसाई, यहूदी धर्म के बारे में पढ़ा है और बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ा है… हिंदू धर्म को वो समझते हैं. कोई धर्म ये नहीं कहता कि नफरत फैलाओ… अब राहुल ने जो कहना था कह दिया… लेकिन जिस किसी के पास उनकी बात पहुंची… उनमें से एक अपर्णा यादव भी है… जिनको राहुल की बात दिल से अच्छी नहीं लगी… इसलिए राहुल को तो निशाने लिया ही… साथ और भी कई निशाने पर आ गए… ये हम यूं ही नहीं कह रहे हैं… दरअसल राहुल को निशाने पर लेने के बाद जो अपर्णा ने कहा वो संदेश तो अखिलेश के लिए ही लगता है…
रामचरितमानस विवाद पर आक्रामकता के साथ कूंदी मुलायम की छोटी बहू अर्पणा यादव कह रही है… ये पूरे जनमानस का अपमान है… ये बहुत गलत बात है, ऐसे धूर्ततापूर्ण बयान किसी को नहीं देना चाहिए… रामचरितमानस का जो भी व्यक्ति अपमान कर रहे हैं, ये पूरी मानव जाति का अपमान कर रहे हैं….पहले रामचरितमानस में क्या है ये पढ़ तो लीजिए…
ये अपर्णा यादव का बयान हैं… जिसमें साफ दिखता है… निशाना तो राहुल पर लगाया गया था लेकिन घायल अखिलेश यादव- स्वामी प्रसाद मौर्य समेत सपाई भी हुए होंगे… जिन्होंने रामचरितमानस विवाद में हिस्सा लेते लेते शूद्र पॉलिटिक्स को जन्म दे दिया… आपको क्या लगता है… अपनी राय जरूर दीजिए… पेज को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें…