Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए CM योगी का मंत्र- संकल्प और संयम बरते लोग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश में फैले कोरोना वायरस की तुलना आपदा से की है। और इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए सीएम योगी ने लॉकडाउन को सौ फिसदी सफल बनाने की बात कही । सीएम योगी ने प्रदेश के सभी हर एक शख्स से अपील की ।

लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक संयम और संकल्प बनाए रखे ।

योगी आदित्यनाथ, CM

जबकि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि

लॉकडाउन के दौरान अन्तरजनपदीय, अन्तरराज्यीय तथा अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं को पूर्णतः सील किया गया है। इन सीमाओं का उल्लंघन न होने पाए । इसके लिए प्रभावी गश्ती सुनिश्चित की जाए।

योगी आदित्यनाथ, CM

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिए लागू लॉकडाउन की समीक्षा कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को पेंशन राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण की बात कही । 3 अप्रैल को ये हस्तांतरण किया जाएगा । इससे लगभग 87 लाख लोग लाभान्वित होंगे ।

Exit mobile version