लखनऊ : भ्रष्टाचार को लेकर सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत मंत्री स्वाति सिंह के निजी सचिव शिवजतन पर चला सीएम योगी का चाबुक। मुख्यमंत्री के आदेश पर मंत्री स्वाति सिंह के निजी सचिव शिवजतन को हटा दिया गया है। आपको बता दें शिवजतन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंची जिसके बाद सीएम योगी ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपनी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के निजी सचिव शिवजतन को हटाने का सख्त फैसला लिया साथ ही इस कार्रवाई से बाकी मंत्रियों को भी भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का कड़ा सन्देश दिया ।
आपको बता दें शिवजतन की जगह अब अनंतराम को स्वाति सिंह का नया निजी सचिव बनाया गया है।