Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

‘रोमियो’ और ‘अपराधी’ को जब नहीं पकड़ पायी तो चूहों को पकड़ने में जुटी सरकार: कांग्रेस

  • योगी सरकार पर कांग्रेस का बड़ा वार
  • ‘रोमियो’ औऱ ‘अपराधी’ पकड़ने में रहे नाकाम…
  • …चूहे पकड़ने में जुट गई सरकार


यूपी में योगी सरकार ने प्रदेश भर में चूहों के आतंक से मुक्ति दिलाने और उन्हें पकड़ने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है। इस संबंध में कृषि और स्वास्थ्य विभागों में मंत्रियों और वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ बैठक भी हुई । जिसमे ये सहमति बनी चूहे न सिर्फ फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि घरों में भी इनकी वजह से परेशानी बढ़ी है। साथ ही ये घातक वायरस भी फैला रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सभी 75 जिलों में चूहे पकड़ने का काम हो रहा है। शासन ने 9, 16, 23 और 30 मार्च को प्रगति रिपोर्ट मांगी है।


अब सरकार की इसी कोशिश विपक्षी दलों ने निशाना साधा है । तंज कसते हुए कहा कि रोमियो और अपराधी तो पकड़ नहीं पाए तो चूहे पकड़ने लगे। यूपी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्विजेंद्र त्रिपाठी ने कहा, आदित्यनाथ ने एंटी-क्राइम अभियान चलाया था, लेकिन उनकी अपनी पुलिस कहती है कि राज्य में अब भी आधा दर्जन हत्याएं और एक दर्जन बलात्कार प्रतिदिन होते हैं।


कांग्रेस नेता ने आगे कहा, उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस के भीतर एक एंटी-रोमियो दस्ते का गठन भी किया था, लेकिन यह भी असफल हो गया। हर दिन कम से कम दो महिलाएं आत्महत्या कर रही हैं। बलात्कारियों और छेड़छाड़ करने वालों के डर से महिलाएं स्कूल और कॉलेज छोड़ रही हैं। उनकी सरकार ने आवारा पशुओं के खिलाफ एक अभियान भी शुरू किया था, लेकिन जानवरों आज भी खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब मुख्यमंत्री चूहों राज्य को चूहों से मुक्त कराना चाहते हैं।


अब कांग्रेस के इस वार पर बीजेपी क्या कहेगी । क्या आने वाले दिनों में यूपी में चूहों पर भी सियासत होगी

Exit mobile version