Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस के ‘हंसराज’ नहीं रहे

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का 82 साल की उम्र में निधन हो गया । हंसराज भारद्वाज 2009 से 2014 तक कर्नाटक, 2012 से 2013 तक केरल के गर्वनर रहे। भारद्वाज कांग्रेस के उन नेताओं में रहे जो हमेशा खुलकर राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते रहे।


साल 2018 में हंसराज ने कहा था,

मैं राहुल गांधी को एक नेता के रूप में स्वीकार नहीं करता। वह इस बात को तभी समझेंगे जब वह कोई पद प्राप्त करेंगे।

हंसराज भारद्वाज, पूर्व कानून मंत्री

इससे पहले अप्रैल 2016 में हंसराज ने राहुल गांधी के कांग्रेस उपाध्यक्ष रहते हुए कहा था कि

उन्हें अभी सीखने की जरूरत है। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर भारद्वाज ने कहा था कि बीजेपी से मुकाबला करने में कांग्रेस बहुत कमजोर साबित हुई। कांग्रेस और राहुल गांधी ग्राउंड रिपोर्ट से पूरी तरह अनजान थे ।

हंसराज भारद्वाज, पूर्व कानून मंत्री


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारद्वाज के निधन पर दुख जाहिर किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भारद्वाज के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा, पूर्व मंत्री हंस राज भारद्वाज के निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और उनके चाहने वालों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं। ओम शांति।

बहरहाल 82 साल की उम्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हंस भारद्वाज ने दिल्ली के साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वह बुधवार से वहां भर्ती थे। उनको किडनी संबंधी परेशानी थी। हंसराज भारद्वाज का आज शाम 4 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Exit mobile version