Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

नोएडा में लॉकडाउन के दौरान अब स्कूल अभिभावकों से नहीं मांग सकेंगे फीस, डीएम ने दिया आदेश

गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस की वजह से बंद चल रहे निजी स्कूल अब छात्रों के अभिभावक के दाखिले की फीस जमा करने का दबाव नहीं बना पाएंगे। इस संबंध में जिला प्रशासन ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर ये सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि

स्कूल प्रबंधन लॉकडाउन चलने तक अभिभावकों पर फीस भुगतान का दबाव नहीं बना पाए। ऐसा नहीं करने पर स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/04/VIDEO-2020-04-05-17-23-38.mp4

डीएम , गौतमबुद्ध नगर

डीएम सुहास एलवाई ने नोटिस जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद हैं लेकिन जिन स्कूलों में भी ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं, वहां फीस के लिए कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा और न ही किसी भी छात्र-छात्रा को ऑनलाइन कक्षाओं से वंचित रखा जाएगा।

आपको बता दे कि कोविड 19 को महामारी घोषित किए जाने के बाद अब इसे आपदा की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में अगर कोई भी स्कूल 14 अप्रैल यानी लॉकडाउन के बीच अभिभावकों से फीस मांगता है तो उसपर आदेश का उल्लघंन करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। जिसमें एक साल की सजा या अर्थदण्ड या दोनों है ।

Exit mobile version