यूपी में अब तक कोरोना वायरस 11 केस पॉजिटिव मिले हैं । इस बात की पुष्टि यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने की। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि यूपी में अब तक कोरोना के 11 केस पॉजिटिव मिले हैं जबकि 3253 केस निगेटिव मिले हैं । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हालात पर नज़र रखने के लिए सेना और रेलवे के चिकित्सकों की भी मदद ली जाएगी।
वहीं 16 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच को लेकर स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने डीएम को एडवाइजरी दे दी है । उन्होंने डीएम को कहा कि हो सके तो मैच कैंसिल कर दीजिए। इस तरह की भीड़ से बचना चाहिए ।
बता दें इससे पहले कोरोना वायरस पर डब्ल्यूएचओ की एडवाइजरी के बाद यूपी स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई । प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ ये बैठक की । इस बैठक में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे को लेकर भी चर्चा हुई।