Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

डरना जरूरी है ! 1600 के आकड़े को पारकर दोगुऩी रफ्तार के साथ बढ़ने लगा कोरोना

डरिए ! कोरोना धीरे धीरे अपने घातक रूप में भारत में सबके सामने आ रहा है । कोरोना को मजाक में लेने वालों और उससे एक हंसी ठिठोली के तौर पर जोरअजमाइश करने वालों समेत देश की जनता के लिए बुरी खबर यही है कि कोरोना ने अपनी रफ्तार बढ़ाकर दोगुनी कर ली है । यानी अब लगता है कि दुनिया भर में सितम ढाने वाले कोरोना वायरस की चपेट में अब भारत भी फंसता जा रहा है ।

ऐसा हम क्यों कह रहे हैं ?

मंगलवार को देश में कोविड-19 के 315 नए मामले सामने आए हैं। ये पहली बार है, जब देश में एक दिन में तीन सौ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। सोमवार की तुलना में कोविड-19 पॉजिटिवों का ये आंकड़ा लगभग दोगुना है। अब देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की कुल संख्या 1618 हो गई है और इसकी वजह से काल के गाल में समाने वालों की संख्या 52 हो गई है।

कोरोना की रफ्तार में हुई दोगुनी

एक और बात, अब भी वक्त है चेत जाइए । एक दिन दोगुना रफ्तार के साथ बढ़कर कोरोना के 300 से ज्यादा मामले सामने आ जाना । ये 40 फीसदी की बढ़ोतरी है। चेतिए अभी तक झारखंड और असम इस वायरस ने दस्तक नहीं दी थी लेकिन अब न दोनों राज्यों में भी पहला-पहला केस सामने आया।

तबलीगी जमात तो निकला कोरोना का दोस्त !

झारखंड की राजधानी रांची में मलेशिया की एक 22 साल की युवती में इस वायरस की पुष्टि हुई है, जो रांची में बड़ी मस्जिद में ठहरी हुई थी। ये महिला भी तबलीगी जमात संगठन का ही हिस्सा थी । असम के सिल्चर मेडिकल कॉलेज में एक 52 वर्षीय पुरुष की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह कैंसर का भी मरीज है और हाल ही में दिल्ली से लौटा है।

Exit mobile version