Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

मुरादाबाद में फूटा कोरोना बम, तबलीगी जमात के 17 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

यूपी के मुरादाबाद में कोरोना बम फूटा है । यहां तबलीगी जमात के 17 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है । ये सभी जमाती है और हल्द्वानी में मिले जमातियों के संपर्क में रहे थे। मौजूदा वक्त में सभी एमआइटी क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती है।

पॉजिटिव पाए गए लोगों में से 4 गोकुलदास महाविद्यालय क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसके अलावा एक-एक संक्रमित व्यक्ति नवाबपुरा, नागफनी, गलशहीद और तंबाकू बालान क्षेत्र के निवासी हैं। बाकी नौ जमाती भी महानगर विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले हैं।

दरअसल सोमवार रात मेडिकल कालेज अलीगढ़ को भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 17 लोग कोराना वायरस पॉजिटिव मिले हैं। इन सभी के नमूने नौ अप्रैल को लिए गए थे। बहरहाल इन्हें मिलाकर मुरादाबाद में कोरोना रोगियों की संख्या 19 हो गई है। जिसमें एक युवती कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर जा चुकी है। अब कुल 18 रोगियों का उपचार चल रहा है।

Exit mobile version