देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस को दिल्ली सरकार ने महामारी घोषित किया है । इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रशासन को कुछ आदेश दिया है। राजधानी में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी स्कूल कॉलेज और सिनेमा हॉल 31मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही स्कूल और कॉलेज में अभी परीक्षा नहीं होगी।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संदर्भ में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के खाली फ्लैटों का पृथक केंद्रों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉलों समेत सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमणरहित बनाना अनिवार्य कर दिया गया है।