Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कोरोना से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की हालत स्थिर, बिगड़ती हालत के दावे झूठे

कोरोना वायरस संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की हालत स्थिर है । इसका मतलब ये है कि सोशल मीडिया पर उनकी बिगड़ती हालत को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं । वो वायरल मैसेज झूठे है ।

संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि

कनिका कपूर की हालत स्थिर है और वह अच्छा कर रही हैं। वह सामान्य तरीके से खाना खा रही हैं।मीडिया में उनकी खराब हालत को लेकर जो बातें चल रही हैं, वे झूठ हैं।

बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। लखनऊ में उनका इलाज चल रहा है। तीन बार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चौथी रिपोर्ट भी पॉजिटिव होने की खबर है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टर्स उनकी हालत में सुधार बता रहे हैं।

ये भी जान लीजिए कि कनिका का चौथा टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। इससे पहले कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया था। कनिका कपूर पर कोरोना से पॉजिटिव होने के बावजूद लापरवाही दिखाते हुए कई इवेंट में शामिल होने और कोरोना को फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था।

Exit mobile version