उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में जुम्मे की नमाज को लेकर अमरोहा पुलिस अलर्ट नजर आई अमरोहा पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरे से शहर पर नजर रखी गई और शहर में घूम कर जायजा लिया गया। साथ ही मस्जिदों में जाकर भी हालातों को चेक किया और सभी से घरों में नमाज पढ़ने की अपील की गई। निरीक्षण के दौरान बिना मास्क के मिलने वाले लोगों को भी मास्क वितरित किया और घरों में रहने की अपील की।


नोएडा और दिल्ली में घरों की छतों पर नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होने के बाद सभी जनपदों में पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आया इसी कड़ी में अमरोहा जनपद में भी जुम्मे के दिन नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा और ड्रोन कैमरे से शहर पर नजर रखी गई साथ ही सभी से घरों में रहकर नमाज अदा करने की अपील की गई इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा मस्जिदों में भी जाकर निरीक्षण किया गया और धर्मगुरुओं से भी मुलाकात की गई साथ ही लॉक डाउन में सहयोग करने की भी अपील धर्म गुरुओं के साथ-साथ जनता से की गई। तो वही लोग डाउन का पालन ना करने वाले लोगों को चेतावनी भी दी गई और लॉक डाउन का पालन करने की अपील की।

विपिन टांडा, एसपी अमरोहा