नोएडा :- पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी के कहर से परेशान है, वहीं भारत भी इससे अछूता नहीं। उत्तर प्रदेश में अब तक गौतमबुद्ध नगर जिले में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसकी गंभीरता को देखते हुए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज 30 मार्च को नोएडा का दौरा किया ।

हटाये जाने के डर से छुट्टी पर भागे डीएम बीएन सिंह

कोरोना से निपटने की प्रशासनिक व्यवस्था देख सीएम योगी ने जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह को सबके सामने खूब फटकार लगाई। काम मे लापरवाही बरतने के लिए इससे पहले की डीएम बीएन सिंह को सस्पेंड किया जाता बीएन सिंह ने सीएम योगी के कोप से बचने के लिए तुरंत यूपी के मुख्य सचिव को पत्र लिख 3 महीने का अवकाश मांगते हुए कहा

” कृपया अवगत कराना है कि व्यक्तिगत कारणों से मैं जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर नहीं रहना चाहता हूँ। अतः जिलाधिकारी के पदीय दायित्वों से मुक्त करते हुए 3 माह का उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने का कष्ट करें,क्योंकि वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक शिथिलता न हो इस हेतु आवयश्क है कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर किसी अन्य अधिकारी की तैनाती करने का कष्ट करें।”

काम मे लापरवाही पर सीएम योगी ने लगाई थी फटकार

सीएम योगी ने लगाई थी फटकार