Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कोरोना पीड़ित ने वीडियो जारी किया,कहा घबराने की जरूरत नहीं VIDEO देखें

शामली : कोरोना पीड़ित युवक ने अपना वीडियो वायरल किया है जिसमे में वो लोगों को बता रहा है कि कोरोना से घबराने के जरूरत नहीं है | कैराना निवासी शाहनवाज़ जो कोरोना पॉजिटिव था और अब वो बिलकुल ठीक है| जिसके बाद उसने लोगो को जागरूक करने के लिए एक वीडियो बनाया है

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/VIDEO-2020-03-26-23-09-01.mp4

शाहनवाज़ (कोरोना पीड़ित )

शाहनवाज़ लोगो से अपील कर रहा है कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है कुछ भी दिक्कत होने पर नजदीक के हॉस्पिटल में जानकारी दे साथ ही CMO शामली व डॉ विजेंद्र कुमार का आभार जताया है | पीड़ित ने अपने स्वस्थ में सुधार होने की भी जानकारी दी |

Exit mobile version