गाजियाबाद : जहां एक तरफ देश मे हर घंटे कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं वही दूसरी तरफ कोरोना वायरस को हराकर पूर्णतः स्वस्थ हो कर घर लौट रहे कोरोना यौद्धाओं से देश वासियों उम्मीद की किरण जरूर मिल रही है। ऐसे कोरोना योद्धाओं का लोग पलके बिछा कर स्वागत कर रहे हैं।
ताजा मामला साहिबाबाद के शालीमार गार्डन का है जहम एक कोरोना संक्रमित शख्स पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद घर आज लौटा। कोरोना से जंग जीत घर लौटने पर पुलिस और आस पड़ोस के लोगों ने फूल बरसाकर, नारे लगाकर, शंख व तालियां बजाकर कोरोना विजेता का जोरदार स्वागत किया।