Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

CORONA UPDATE: फिर सुर्खियों में रामपुर, अबकी बार आजम नहीं, इस वजह से हो रही है चर्चा

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सेनेटाइजर का अहम योगदान है । जिसकी वजह से इन दिनों सेनेटाइजर की जबदस्त डिमांड हो गई है । जिसे लेकर रामपुर की इंडस्ट्री रामपुर डिस्टलरी रेडिको खेतान इन दिनों 40 हजार लीटर सेनेटाइजर का रोज बना रही है । जिसमें 40 से 50 मजदूर हर रोज अलग-अलग शिफ्ट में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत काम कर रहे हैं ।

इस सेनेटाइजर की डिलीवरी जहां रामपुर में फ्री ऑफ कॉस्ट की जा रही है वहीं यह सेनेटाइजर यूपी के साथ महाराष्ट्र, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भेजा जा रहा है । इस सेनेटाइजर में 80 फीसदी से ज्यादा अल्कोहल की मात्रा है वहीं इसमें ग्लिसरीन के साथ सोडियम हाइपोक्लोराइड भी डाला गया है ।

रामपुर डिस्टलरी के डायरेक्टर की माने तो इस सैनिटाइजर की डिमांड विदेशों से भी आ रही है लेकिन देश हित में इसको पहले पूरे देश में सप्लाई किया जाएगा । जब देश में सप्लाई की डिमांड कम होगी तब उसको बाहर भेजा जाएगा वहीं यदि देश में सप्लाई बढ़ती है तो रामपुर डिस्टलरी ज्यादा क्षमता में सेनेटाइजर बनाएगी ।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/04/VIDEO-2020-04-15-11-29-40.mp4
के पी सिंह डायरेक्टर , रामपुर डिस्टलरी

Exit mobile version