Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

वीडियो:-कोरोना वायरस के मरीज ने ठीक होकर सुनाई आपबीती

आगरा :- कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ठीक हो सकता है या नहीं इसको लेकर अफवाहों का बाजार बहुत गरम है, सोशल मीडिया पर कोई कोरोना को लाइलाज बीमारी बता रहा है तो कोई इस महामारी को ठीक करने की दवाई के बारे में बता रहा है। देशभर के लोगों के मन में कोरोना के मरीजों को लेकर बहुत से सवाल हैं कहीं उनको कोरोना वायरस हो गया तो क्या होगा आदि।

आपको बता दें आगरा में कपूर फेमिली के 7 मरीज कोरोना पॉजिटव पाए गए थे उनमें से एक अमित कपूर अब पूरी तरह ठीक होकर अपने घर आगरा वापिस आ चुके है,अब वो लोगों को जागरूक भी कर रहे है।

आप भी सुनिए अमित ने क्या कहा

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/InShot_20200322_162701970.mp4
अमित कपूर, आगरा

आपको बता दें आगरा का कपूर परिवार शहर में जूते का व्यवसाय करता है। 25 फरवरी को कपूर परिवार इटली से वापस लौटा था, कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद परिवार के सदस्यों की जांच की गई तो सभी कोरोना पॉजिटिव निकले, जिसमें से 6 लोगों को दिल्ली रैफर किया गया। कपूर परिवार के सभी सदस्यों को दिल्ली में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। सभी के सैंपलस की जांच पुणे के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ विरोलॉजी (एनआईवी) में की गई थी। वहीं अब सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त घोषित कर दिया गया है।

Exit mobile version