बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद लखनऊ में सनसनी फैल गई है जी हां आपको बता दें लंदन से लौटीं कनिका कपूर लखनऊ में कई पार्टियों में शामिल हुई जहां वें 100 से अधिक लोगों के संपर्क में आईं जिनमें यूपी के स्वास्थ्य मंत्री से लेकर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हैं।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे और बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह भी कार्यक्रम में थे मौजूद, साथ ही कांग्रेस के पूर्व सांसद जितिन प्रसाद भी कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल थे।
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी अब कोरोना के संदिग्ध हैं मंत्री जी भी अब अपनी जांच करवाएंगे।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी कि लखनऊ की एक पार्टी में वें और उनका सांसद बेटा कनिका कपूर के संपर्क में आए थे। कोरोना को लेकर दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर, जो कि #Covid19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 20, 2020
सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
आपको बता दें जिन पार्टियों में कनिका कपूर शामिल हुई उनमें यूपी के कई आईएएस अधिकारी भी शामिल हुए थे, एक तरफ जहां पीएम मोदी लोगो से घरों में रहने और भीड़ इक्कठा न करने पर जोर से रहें है वहीं यूपी के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के नेता सांसद पार्टियों में शामिल हो रहें हैं।