Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कोविड-19 : ऋचा चड्ढा, अली फजल की शादी टली

मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस संक्रमण के बीच बॉलीवुड जोड़ी ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी शादी को स्थगित कर दिया है। उनकी शादी अप्रैल में होने वाली थी।

जोड़ी के प्रवक्ता ने कहा, वर्तमान परिदृश्य और वैश्विक रूप से कोविड-19 महामारी के कारण घटनाओं को देखते हुए अली फजल और ऋचा चड्ढा ने अपनी शादी के कार्यों को 2020 के छठे महीने के बाद तक के लिए अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला किया है। वे सभी के स्वस्थ और सुरक्षित होने की कामना करते हैं और किसी भी कीमत पर अपने दोस्तों, परिवारों और शुभचिंतकोंको प्रभावित नहीं करना चाहते।

ऋचा और अली एक दूसरे को चार साल से डेट कर रहे हैं।

फरवरी में दोनों ने शादी के पंजीकरण के लिए मुंबई में आवेदन दिया था।

–आईएएनएस

Exit mobile version