पीएम मोदी ने अगले 21 दिनों तक पूरे भारत में लॉकडाउन का ऐलान करते हुए जनता से अपील की आप अपने घरों से बिल्कुल भी बाहर न निकलें। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया और उन्होंने कहा

” मैं उत्तर प्रदेश के सभी 23 करोड़ नागरिकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे पास सब्जियों, दूध, दवाओं आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है और हमने इन जरूरी वस्तुओं को आपके घर तक पहुंचने की उचित व्यवस्था कर ली है आप खुद अपनी और आपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने घरों से बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। “

सीएम योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश सरकार जन जन को, सभी प्रदेशवासियों को आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए हर व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।

जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को दिए निर्देश