मेरठ: कोरोना महामारी को देखते हुए तीज-त्योहार भी सोशल डिस्टेनसिंग की भेंट चढ़ रहे हैं। नवरात्रों के बाद अब शब-ए-बराअत की बारी है। शबे बारात को लेकर मुस्लिम धर्मगुओं ने बड़ा एलान किया है। मेरठ के शहर काज़ी ज़ैनुल साजिदीन और शहर कारी शफीकुर्रहमान ने शबे बराअत पर अपने घर पर ही रहकर इबादत करने की अपील की है। दोनों उलेमाओं ने मुस्लिम समाज के लोगों से शब-ए-बराअत पर रोज़ा रखने और पूरे मुल्क की इस महामारी से हिफाज़त की दुआ मांगने की अपील की है। धर्मगुओं ने आगाह किया है कि कोई भी व्यक्ति घर से निकल कर मस्जिद या कब्रिस्तान में न जाएं। उन्होंने लॉक डॉउन का पूर्णतः पालन करने और प्रशासन तथा पुलिस का सहयोग करने की अपील की है और चेतावनी देते हुए कहा है कि इसी में सभी की भलाई है।

गौरतलब है कि शब-ए-बराअत पर मुस्लिम समाज के लोग रोज़ा रखते हैं, मस्जिद जाकर इबादत करते हैं और कब्रिस्तान जाकर अपने मृत परिजनों की मग़फ़िरत (आत्मा की शांति) के लिए दुआ करते हैं।