लखनऊ, 19 मार्च (आईएएनएस)। उत्तरप्रदेश की राजधानी में गुरुवार को कोरोनावायरस के दो नए मामले सामने आए हैं, जिससे लखनऊ में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर पांच और पूरे प्रदेश में इसकी संख्या बढ़कर 18 हो गई है।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह ने कहा, लखनऊ में कोरोनावायरस से दो और लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिससे यहां इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।
संक्रमित हुए नए रोगियों में से एक लखनऊ से है और हाल ही में लंदन की यात्रा की थी। दूसरा, लखीमपुर जिले का है और वह हाल ही में तुर्की से लौटा था।
–आईएएनएस