Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी में कोरोना से पहली मौत पर बस्ती डीएम ने किया बड़ा खुलासा, ‘नहीं है कोई ट्रेवल हिस्ट्री’

बस्ती में कोरोना संक्रमण से जिस व्यक्ति की मौत हुई है अब उसी के मामले में एक नई बात सामने आई है । नई बात ये कि कोरोना से संक्रमित हसनैन की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है । इस बात का खुलासा डीएम आशुतोष निरंजन किया है ।

अब अगर हसनैन ने कोई ट्रैवल नहीं किया । तो फिर ऐसे में सवाल उठता है कि वो कैसे कोरोना से संक्रमित हुआ ? सवाल ये भी है कि आखिर कौन बस्ती जिले में कोरोना का वाहक बना ?

https://up.news/wp-content/uploads/2020/04/InShot_20200401_162619301.mp4
आशुतोष निरंजन, जिलाधिकारी बस्ती

बहरहाल बस्ती में एतिहातन प्रशासन ने तुरकिया मोहल्ले को सील कर दिया । मोहल्ले की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सख्ती बढ़ा दी है । इसके साथ ही मृतक हसनैन का जिला अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर और स्टाफ को आइसोलेट किया गया है । साथ उसके जनाजे में शामिल लोगों की पहचान कर स्वास्थ्य विभाग आइसोलेट करा रहा है । कहा जा रहा है कि उसके जनाजे में 2 दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हुए थे ।

Exit mobile version