Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कोरोना अपडेट :- चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ दर्ज हो सकता है मुकदमा !

कोरोना वायरस से दुनिया को ग्रसित करने वाले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ लखीमपुर खीरी में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है । ये तहरीर पलिया पुलिस को दी गई है ।


ये तहरीर दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ से लौटे लोगों ने दी है । उनका आरोप है कि शी जिनपिंग की वजह से उसकी आर्थिक उन्नति पर रोक लगी है और वें बेरोजगार हो गए हैं।

सुनिए शिकायतकर्ताओं का क्या कहना है

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/WhatsApp-Video-2020-03-31-at-7.10.28-PM.mp4

तहरीर में कोरोना से कई लोगों के मरने, अनगिनत लोगों का काम भी छीनने का जिक्र किया गया है । बहरहाल पुलिस ने लोगों की तहरीर ले ली है ।

पुलिस का क्या कहना है सुनिए

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/VID-20200331-WA0041.mp4

Exit mobile version