Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

पीलीभीत के डीएम और एसपी ने जनता कर्फ्यू की धज्जियां उड़ा कराई जग हंसाई

पीलीभीत :- आज 22 मार्च को कोरोना वायरस को भारत में फैलने से रोकने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘जनता कर्फ्र्यू’ की अपील का जबर्दस्त असर देखने को मिला। देशभर की सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा, साथ ही शाम पांच बजे लोगों ने अपने घरों की बाल्कनी, छतों और दरवाजे पर खड़े होकर थाली, शंख , घंटी और ताली बजाकर कोरोना वायरस संक्रमण के बीच भी अति आवश्यक सेवाओं में लगे डॉक्टरों, सुरक्षाकर्मियों, मीडियाकर्मियों आदि लोगों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया।

डीएम एसपी ने कराई सरकार की किरकिरी

यूं तो यूपी के सभी जिलों में जिलाधिारियों और पुलिस कप्तानों ने प्रधानमंत्री के द्वारा आवाहन किए जनता कर्फ्यू को लागू कराने में बहुत अच्छा काम किया लेकिन पीलीभीत के डीएम वैभव श्रीवास्तव और पुलिस कप्तान अभिषेक दीक्षित ने यूपी के अधिकारियों सहित सीएम योगी की भी जमकर किरकिरी कराई।

आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने लोगो को अपने घरों में रहकर ताली, थाली, शंख आदि बजाने को कहा था लेकिन पीलीभीत के जिलाधिकारी और एसपी ने तो सड़कों पर लोगों का हुजूम जुटा थाली बजाते हुए जुलूस निकाला। कोई आम आदमी ऐसी गलती करे तो समझ आता है लेकिन इतने बड़े प्रदेश के जिम्मेदार आईएएस और आईपीएस ऐसी बड़ी लापरवाही करें जिससे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़े तो ये बहुत गंभीर और सोचने वाला विषय बन जाता है।

डीएम एसपी ने सड़कों पर निकाला जुलूस

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/InShot_20200322_231603737.mp4

सोशल मीडिया पर लोग यूं कर रहे खिंचाई

पीएम मोदी ने फिर की अपील

आपको बता दें पीएम मोदी ने आज देर शाम फिर ट्वीट कर जहां एक तरफ जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए देश की जनता का धन्यवाद किया वहीं यह भी कहा कि अभी लंबी लड़ाई लड़ाई लड़नी है और सभी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। 9 बजे के बाद भी जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकले।

पीलीभीत पुलिस ने दी सफाई

Exit mobile version