मेरठ : सोमवार को मेरठ में 6 और लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। यहां पिछले चार दिन में 19 संक्रमित मरीज मिल चुके है। बताया जा रहा है कि 4 मरीज अमरावती से आए खुर्जा निवासी कोरोना संक्रमित के रिश्तेदार हैं, जबकि 2 अन्य मरीज एक सिविल लाइन्स का है और दूसरा सूर्यनगर का रहने वाले है जो विदेश से लौटे हैं। मेरठ के सीएमओ डॉ राजकुमार ने सभी के संक्रमित होने की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस- प्रशासन उन लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। जो इन मरीजों के संपर्क रहे हैं।

राजकुमार ,CMO ,मेरठ


सोमवार को 382 टीमों द्वारा 24 क्षेत्रों में 49661 घरों का भ्रमण कर 265189 लोगों की आबादी का सर्वे किया गया। जिसमें पांच संदिग्ध व्यक्तियों को सुभारती मेडिकल कॉलेज और 310 व्यक्तियों को होम क्वारंटीन में रखा गया। सोमवार को कुल 17 सैंपल्स की जांच की गई। जिनमें छह नए केस मिले हैं।